बगदादी के शिकार में घायल हुआ Hero फिर से ड्यूटी करने पहुंचा: अमेरिका

बगदादी के खात्मे में शामिल कुत्ता घायल हो गया था जहां अब एक बार फिर वह लड़ने पहुंचा है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 12:26 PM (IST)
बगदादी के शिकार में घायल हुआ Hero फिर से ड्यूटी करने पहुंचा: अमेरिका
बगदादी के शिकार में घायल हुआ Hero फिर से ड्यूटी करने पहुंचा: अमेरिका

वॉशिंगटन, पीटीआइ। आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के प्रमुख और खूंखार आतंकी अबू-बकर-अल- बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) के खात्‍मे में अमेरिकी फौजों के अलावा मुख्य भूमिका एक कुत्ते ने निभाई थी। हालांकि, किसी को शायद ये उम्मीद नहीं थी कि अमेरिकी सेना बगदादी के शिकार के लिए एक प्रतिभाशाली कुत्ते का इस्तेमाल करेगी, लेकिन कुत्ते को इस्तेमाल में लिया और बगदादी को मौत भी दी। इस दौरान बता दें कि यह Hero कुत्ता घायल हो गया था, जहां अब एक बार फिर से यह ड्यूटी पर पहुंच गया है। एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने यह जानकारी दी।

पेंटागन के समाचार कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए बुधवार को अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने बताया, 'कुत्ता SOCOM कैनाइन प्रोग्राम का चार साल का अनुभवी है और लगभग 50 लड़ाई अभियानों का सदस्य रहा है।' जनरल ने आगे बताया कि जब बगदादी ने खुद को उड़ा लिया तो कुत्ता उसके नजदीक था, और उस विस्फोट में वह घायल हो गया था। हालांकि, उन्होंने भी कुत्ते के नाम को उजागर ना करते हुए सिर्फ इतना कहा कि अब वह दोबारा ड्यूटी पर हमारा साथ देने को तैयार है।

मैकेंजी ने कहा कि यह सब कुत्ते अमेरिकी सेना के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। बता दें कि रविवार को अमेरिकी सेना के स्पेशल कमांडो ने जिस तरह से अबु बकर अल बगदादी को मौत के घाट उतारा उसमें इसी तरह से एक विशेष तबके के कुत्ते का इस्तेमाल किया गया। सेना को स्पेशल कमांडो ने मौके पर पहुंचने के बाद सबसे पहले उस गुफा में एक कुत्ते को भेजा उसके बाद वो खुद वहां पर हमले के लिए तैयार था, मगर उससे पहले ही अबु बकर अल बगदादी ने अपने को बम से उड़ा लिया। इस बम धमाके में बगदादी के चिथड़े उड़ गए और गुफा में अंदर गया कुत्ता भी मामूली रुप से घायल हो गया था।

वहीं, अमेरिकी सेना की कार्रवाई से खुश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसकी प्रशंसा की। मंगलवार को उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से इस खास ऑपरेशन में शामिल खास किस्म के इस कुत्ते की फोटो ट्वीट की थी। कहा था कि इसने बढ़िया काम किया है। हालांकि उन्होंने तब भी इस कुत्ते का नाम नहीं बताया था।

chat bot
आपका साथी