भाजपा के पास न तो जूता है न छतरी : शुभेंदू अधिकारी

उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर केमें छात्रों की हत्या मामले को लेकर विपक्षियों द्वारा राजनीति किए जाने का आरोप तृणमूल पर्यवेक्षक ने लगाया हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 07:54 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 07:54 PM (IST)
भाजपा के पास न तो जूता है न छतरी : शुभेंदू अधिकारी
भाजपा के पास न तो जूता है न छतरी : शुभेंदू अधिकारी
जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर : इस्लामपुर के दाड़ीभिट स्कुल में छात्रों की हत्या मामले को लेकर विपक्षी ओछी राजनीति कर रही है। सिर्फ यही नहीं मृत छात्रों के परिजनों को भी राजनीति के लिए उकसा रही है। यह कहना है राज्य सरकार के परिवहन मंत्री व जिला के तृणमूल पर्यवेक्षक शुभेंदू अधिकारी का। रविवार को वह दाड़ीभिट के धुलाई बस्ती मेदान में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। शुभेंदू अधिकारी ने भाजपा पर दाड़ीभिट कांड को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास न तो जूता है और न ही छतरी। उन्होंने कहा कि दाड़ीभिट में मारे गए छात्र राजेश सरकार व तापस सरकार की मौत पर राज्य सरकार व तृणमूल नेतृत्व शोकाकुल है। उनके परिवार के प्रति सरकार को गहरी संवेदना हैं। सरकार दोषियों को सजा दिलाना चाहती हैं। इसलिए सीआइडी जांच की मांग की गई है। सीआइडी दोषियों को चिह्नित कर सजा देगी। लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मृत छात्रों के परिजनों को राजनीति के लिए उकसाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कि लोकसभा चुनाव में दाड़ीभिट से तृणमूल पांच हजार वोटों से जीतेगी। और भाजपा अगले लोकसभा चुनाव तक देश भर से मिट जाएगा। इस बार राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी का परचम लहरेगा। दूसरी ओर, इस्लामपुर के विधायक कन्हैयालाल अग्रवाल ने मृत छात्रों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जो लोग बच्चों की मौत पर ओछी राजनीति कर अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं, वह गलत कर रहे हैं। सभा में पंचायत व ग्राम विकास राज्य मंत्री गोलाम रब्बानी, इटाहार के विधायक सह टीएमसी के जिला अध्यश्र अमल आचार्य व अन्य कई नेता ने अपनी बातें रखी। इस अवसर पर जिला टीएमसी के नेता जाबेद अख्तर, जिला परिषद के अध्यक्ष कविता वर्मन , रायगंज नगरपालिका के चेयरमैन संदीप विश्वास व कलियागंज नगरपालिका के चेयरमैन कार्तिक पाल, दालखोला नगरपालिका के पुर्व चेयरमैन सुभाष गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
chat bot
आपका साथी