स्कूल के भीतर टीन की छत गिरने से छात्र दहशत में

जागरण संवाददाता उत्तर दिनाजपुर इस्लामपुर थाना के इस्लामपुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Nov 2019 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 06:20 AM (IST)
स्कूल के भीतर टीन की छत गिरने से छात्र दहशत में
स्कूल के भीतर टीन की छत गिरने से छात्र दहशत में

जागरण संवाददाता ,उत्तर दिनाजपुर : इस्लामपुर थाना के इस्लामपुर प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को अचानक स्कूल की टीन की छत गिरने से छात्रों में दहशत का माहौल देखा गया। हालांकि एक बड़ी घटना घटते-घटते बच गई। इस घटना से स्कूल के अभिभावक अपने अपने बच्चों के सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं । स्कूल की प्रधान शिक्षिका मौसमी नंदी ने कहा कि छत की छत कहीं गिर रही थी और कही क्लास रूम की छत टूट गई थी। कार्यालय के कमरे में प्लास्टर झड़ रहे हैं। पेड़ की जड़ें और टहनिया प्रवेश कर रही हैं। ये सभी स्कूल अव्यवस्था की स्थिति में हैं। माता-पिता आतंकित होकर बच्चे को भेजने के लिए तैयार नहीं है ।

स्कूल के प्राचार्य मौसुमी नंदी ने कहा कि समस्याएं बहुत है। वरिष्ठ अधिकारियों और नगर पालिका को बार-बार बताया गया है। पानी कक्षा में प्रवेश कर गया। स्कूल के पीछे झाड़ियों का जंगल है। जहरीले साप समय-समय पर यहा से निकल रहे हैं। माता-पिता की ओर से तत्काल बुनियादी ढाचे के विकास की मजबूत की मांग की गई है। इस्लामपुर सदर- एक के विद्यालय निरीक्षक शुभंकर नंदी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल दो बार अधिकारियों को समस्या के बारे में सूचित किया था। एक अतिरिक्त कक्षा और स्कूल की समग्र मरम्मत का उल्लेख किया गया है। लेकिन अभी कोई मंजूरी नहीं मिली है। हालाकि, प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है उम्मीद की जाती है कि इन समस्याओं का निपटारा जल्द हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी