अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन

संवादसूत्र रायगंज अपनी मागों को सरकार तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने में न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 07:07 PM (IST)
अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन
अपनी मांगों को लेकर एबीवीपी के सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन

संवादसूत्र, रायगंज : अपनी मागों को सरकार तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने में नाकामयाब एबीवीपी के सदस्यों ने आक्रोशित होकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। सूत्रों के अनुसार सूबे में नारी सुरक्षा सुनिश्चित करने, शिक्षा विभाग में व्याप्त अराजकता को समाप्त करने, छात्र संसद का चुनाव कराने समेत चार सूत्री मागों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यगण उत्तर दिनाजपुर प्रशासन को ज्ञापन देने रायगंज के कर्णजोड़ा स्थित जिला समाहरणालय पहुंचे। लेकिन उनका ज्ञापन नहीं लिया गया, और न ही जिलाधिकारी से मिलने की अनुमति दी गई। इसके बाद संगठन के सदस्य जिलाधिकारी कक्ष के दीवाल पर मागों की प्रति चिपका दी और समाहरणालय परिसर में घरना पर बैठकर डी एम से मिलने की माग पर अड़ गए। जब वहा भी बात नहीं बनी तो आक्रोशित छात्रों ने रायगंज - बालुरघाट राज्य सड़क को अवरुद्ध कर आदोलन शुरू कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई। इस मौके पर संगठन के जिला प्रमुख विजय कुमार बीन, सह संयोजक सुप्रिय साहा, रायगंज नगर सचिव दीप दत्त समेत जिला के सर्वस्तरीय नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। संगठन के जिला प्रमुख ने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था घ्वस्त हो चुकी है, नारियों का अस्मत असुरक्षित है, शिक्षा विभाग अराजकता व भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्वेच्छाचारी तंत्र का बोलबाला है, जिसके चलते छात्र संसद का चुनाव नहीं कराकर, छात्रों को गणतात्रिक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। ऐसे में सरकार को उनका फर्ज याद दिलाने के लिए जब आवाज उठाने की कोशिश की जाती तो उसे भी दबा दिया जाता है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने तक आदोलन जारी रहेगा। कैप्शन : विरोध जुलूस निकालते एबीवीपी के सदस्य

chat bot
आपका साथी