डीएम व एसपी ने किया रायगंज अस्पताल का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र रायगंज रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दलाल गिरोह के पांव पसारने व रोगी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 07:57 PM (IST)
डीएम व एसपी ने किया रायगंज अस्पताल का औचक निरीक्षण
डीएम व एसपी ने किया रायगंज अस्पताल का औचक निरीक्षण

संवाद सूत्र, रायगंज : रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दलाल गिरोह के पांव पसारने व रोगी के परिजनों से मोटी रकम ऐठने पर नाराल मुख्यमंत्री के तल्ख आदेश पर उत्तर दिनाजपुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दिन डी एम और एस पी के अलावे जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, रायगंज थाना के आई सी सूरज थापा समेत अन्य अधिकारीगण अस्पताल के विभिन्न वाडरें में जाकर मरीजों एवं अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों से बातचीत कर हकीकत को जानने की कोशिश की। उल्लेखनीय है कि रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दलालों का ताडव चरम पर है। ग्रामाचलों से आए मरीजों को झासे में लेजर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं। आरोप यह भी है कि जो भी मरीज या उनके परिजन दलालों के चक्कर में नहीं पड़ते ,उन्हें प्रताड़ित भी किया जाता है। मंगलवार को कालियागंज में आयोजित प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं इस मुद्दे को उठाकर रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व इटाहार के विधायक अमल आचार्य पर बरस पड़ी और इसकी जाँच करने के लिए सी आई डी को आदेश दी। साथ ही जिला प्रशासन को भी नजरदारी रखने को कही। इसी सिलसिले में बुधबार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। एस पी ने बताया कि जल्द ही सी आई डी और जिला पुलिस इसको लेकर संयुक्त रूप से तहकीकात शुरू करेगी। प्रशासनिक इस तत्परता से आम लोगों में काफी खुशी है। कैप्शन : अस्पताल परिसर में डी एम और एस पी

chat bot
आपका साथी