वाममोर्चा शोषित-पीड़ितों के लिए लड़ती रहेगी : माणिक सरकार

संवाद सूत्ररायगंज वाम संगठन समाज और राष्ट्र को एक सूत्र में बाधकर हर वर्ग के लोगों को न्याय और अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 07:55 PM (IST)
वाममोर्चा शोषित-पीड़ितों के लिए लड़ती रहेगी : माणिक सरकार
वाममोर्चा शोषित-पीड़ितों के लिए लड़ती रहेगी : माणिक सरकार

संवाद सूत्र,रायगंज :वाम संगठन समाज और राष्ट्र को एक सूत्र में बाधकर हर वर्ग के लोगों को न्याय और अधिकार दिलाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ी है। सत्ता से चूक या सामयिक चुनौती वाम आदोलन को विरत नहीं कर सकती है। इस प्रकार के सम्मेलन के माध्यम से संग्रामियों को नई ऊर्जा और दिशा मिलती है, जो सामान्य को व्यापक रूप प्रदान करता है। यह कहना है त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार का। वें शनिवार को माकपा अनुमोदित युवा संगठन डीवाईएफआई का 19 वा राज्य सम्मेलन रायगंज में बतौर मुख्य अतिथि आए थें । तीन दिवसीय इस सम्मेलन का आगाज रैली से हुई। राज्य भर से आए संगठन के सदस्यों एवं अतिथियों ने नगर परिक्रमा कर रायगंज के इंस्टीच्यूट हॉल में एकत्रित हुए। शहीद वेदी पर माल्यदान व पताका उत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पोलित ब्यूरो सदस्य व रायगंज के पूर्व सासद मो सलीम, माकपा युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी, संगठन के राज्य सचिव सायनदीप मित्र समेत कई वाम आदोलन के पुरोधा व युवा संग्रामी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य महासचिव ने कहा कि देश एवं प्रदेश के जन साधारण को प्राणवंत करने के लिए वाम युवा शक्ति सदैव संघर्षशील है। यह सम्मेलन संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि सूबे की अराजक तृणमूल सरकार और केंद्र के साम्प्रदायिक व विभाजनकारी भाजपा सरकार के विरुद्ध हमारी राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी, जिसमें वाम युवा शक्ति की अहम भूमिका होगी। मो सलीम ने कहा कि अन्याय और अनीति के विरुद्ध निरंतर संग्राम वामपंथी आदोलन का प्रमुख ध्येय है।

इस कार्यक्रम को लेकर रायगंज शहर में एक विशेष नजारा देखने को मिलता है। जगह-जगह लगाए गए बैनर और पोस्टरों में युवा पीढ़ी को प्रभावित करने वाली संदेश युक्त तस्वीर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन तीन दिनों में विधानमंच और इंस्टीच्यूट हॉल में विभिन्न प्रकार का सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें परिचर्चा, आलोचना, नृत्य संगीत, नाटक आदि उल्लेखनीय है।

कैप्शन : रैली में पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार व अन्य नेता

chat bot
आपका साथी