पुलिस ने दलाल को किया गिरफ्तार

संवाद सूत्ररायगंज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्त चेतावनी के बावजूद रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 May 2022 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2022 08:34 PM (IST)
पुलिस ने दलाल को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दलाल को किया गिरफ्तार

संवाद सूत्र,रायगंज: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्त चेतावनी के बावजूद रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दलाल चक्र सक्रिय है। बुधवार को अस्पताल परिसर में एक दलाल के ताडव ने मरीज के परिजन को परेशानी में डाल दिया। रायगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दलाल को हिरासत में लिया। पकड़े गए दलाल का नाम राजू ठाकुर है जिसके पास से पुलिस महकमे में होने का परिचय पत्र बरामद हुआ है। उल्लेखनीय है कि मालदा जिला के चाचल के बेलडागी का रहनेवाला मजीबुल हुसैन अपनी पत्‍‌नी को दिखाने रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा। नियमानुसार टिकट कटाकर वह चिकित्सक से दिखाने के इंतजार में खड़ा था। इतने में एक दलाल उसे समस्त चिकित्सा परिसेवा मुहैया कराने में मदद करने का झासा देते हुए तीन सौ रुपए की माग कर बैठा। मना करने पर वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और उसके हाथ से पुर्जी छीन लिया। शोरगुल सुनकर किसी ने रायगंज थाना पुलिस को खबर दे दी। पुलिस उस दलाल युवक को पकड़कर थाने ले गई। उसके पास से पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस के चतुर्थ आरक्षी वाहिनी के जवान होने का परिचय पत्र पाया गया।

सनद रहे कि रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दलाल राज कायम होने के मामले में मुख्यमंत्री स्वयं दो साल पहले हस्तक्षेप करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दी थी। इसके बाद यह मामला सीआईडी को सौंपा गया था। इसके बावजूद भी यह सिलसिला अभी भी कायम है। मरीज के परिजन मजीबुल ने कहा कि यहां आने वाले हर मरीज और उसके परिजन निजी हालात से परेशान रहते हैं, ऐसी हालत में मेडिकल कॉलेज जैसे अस्प्ताल में यदि ऐसे प्रताड़ित होना पड़े तो दुर्भाग्य की बात है। पकड़े गए दलाल

chat bot
आपका साथी