एसपी ने दिया पांच पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन का निर्देश

संवाद सूत्ररायगंजरायगंज थाना के एक पुलिस अधिकारी और चार सिविक वोलेन्टेयर को होम क्वारंटाईन में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 06:17 AM (IST)
एसपी ने दिया पांच पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन का निर्देश
एसपी ने दिया पांच पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन का निर्देश

संवाद सूत्र,रायगंज:रायगंज थाना के एक पुलिस अधिकारी और चार सिविक वोलेन्टेयर को होम क्वारंटाईन में भेजा गया है। बताया जाता है कि ये पांचों पुलिस कर्मी रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक चिकित्सक, एक नर्स और एक एकाउंटेंट के लार को लेकर कोरोना टेस्ट के लिए उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए थे। इसलिए रायगंज जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इन्हें एहतियातन होम क्वारंटाईन में भेजा गया। सूत्रों के अनुसार रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक चिकित्सक, एक नर्स व एक एकाउंटेंट उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक कोरोना संक्रमित चिकित्सक के संपर्क में आए थे। नियमानुसार इन तीनों को होम क्वारंटाईन किया गया और इनके लार को जांच के लिए भेजा गया है।इस कार्य की जिम्मेवारी एक पुलिस अधिकारी और चार सिविक वोलेन्टेयर को दी गई थी। हालाकि तीनों चिकित्सक, नर्स और एकाउंटेंट में कोरोना के जीवाणु नहीं पाए गए, फिर भी जान हित को ध्यान में रखते हुए पांचों पुलिस कíमयों को भी चिकित्सीय देख रेख में एकात में रहने को कहा गया। उत्तर दिनाजपुर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रवीन्द्र नाथ प्रधान ने कहा कि जिला में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज़ नहीं है, फिर भी एहतियातन किसी प्रकार की कोताही बरती नहीं जाएगी। पुलिस एवं चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े लोग हमेशा जोखिम का काम करते हैं इसलिए उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी