कालियागंज में नए मतदाता की संख्या दो हजार 672

-55 फीसदी आवेदन को किया गया खारिज संवाद सूत्रकालियागंजकालियागंज प्रखंड क्षेत्र में नए मतदाताअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:39 PM (IST)
कालियागंज में नए मतदाता की संख्या दो हजार 672
कालियागंज में नए मतदाता की संख्या दो हजार 672

-55 फीसदी आवेदन को किया गया खारिज

संवाद सूत्र,कालियागंज:कालियागंज प्रखंड क्षेत्र में नए मतदाताओं की संख्या में 2,672 का इजाफा हुआ। चुनाव आयोग ने इस माह 2022 के नये मतदाताओ की सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार कालियागंज में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2 लाख 23 हजार 187 हो गई। इनमें एक लाख 14 हजार 842 पुरुष मतदाता हैं एवं एक लाख 8 हजार 330 महिला मतदाताओं के अलावा तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 15 है। सन 2021 की प्रारूप सूची के अनुसार कलियागंज नपा इलाका और प्रखंड क्षेत्र के 215 बूथों पर कुल दो लाख 20 हजार 515 मतदाता थे।

कालियागंज प्रखंड निर्वाचन विभाग के अनुसार इस बार नए मतदाताओं के लिए से 6 हजार 001 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2 हजार 672 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। जबकि 3 हजार 329 लोगों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। इन सरकारी आकड़ों से साफ है कि इस बार कालियागंज की मतदाता सूची में नए नामों के 55 फीसदी आवेदन खारिज हो चुके हैं। बड़ी संख्या में नए मतदाताओं के आवेदन खारिज होने का एकमात्र कारण घुसपैठ है। अतीत में विभिन्न कारणों से बाग्लादेश से आए सभी लोग कालियागंज में रहने लगे हैं। भारतीय मतदाता सूची में पंजीकृत होने के लिए उन लोगों द्वारा जमा किए गए आवश्यक दस्तावेजों में विसंगतियों के कारण बड़ी संख्या में आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। कालियागंज प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस बार नई मतदाता सूची में नए नाम के लिए आवेदन और गलत नाम का सुधार पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया। अब प्रकाशित नई मतदाता सूची के अनुसार आगामी नगरपालिका का चुनाव होना है।

chat bot
आपका साथी