कुष्ठ रोगियों का नि:शुल्क शल्य चिकित्सा

संवाद सूत्र, रायगंज : प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कोलकाता से आयी मेडिकल टीन ने गुरूवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:29 PM (IST)
कुष्ठ रोगियों का नि:शुल्क शल्य चिकित्सा
कुष्ठ रोगियों का नि:शुल्क शल्य चिकित्सा

संवाद सूत्र, रायगंज : प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर कोलकाता से आयी मेडिकल टीन ने गुरूवार को रायगंज जिला अस्पताल में कुष्ठ रोगियों का शल्य चिकित्सा किया। उत्तर दिनाजपुर जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश मृर्धा ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. रूप नारायण भट्टाचार्य के अगुवाई में छह सदस्यीय चिकित्सकों का एक दल रायगंज जिला अस्पताल में पहुंचकर कुष्ठ रोगियों के विकृत अंगों का ऑपरेशन किया। तीन दिन व्यापी इस विशेष कार्य योजना के तहत 20 कुष्ठ रोगियों का ऑपरेशन किया जाएगा। इनमें आठ मरीज दक्षिण दिनाजपुर के तथा 12 मरीज उत्तर दिनाजपुर के है। सीएमओएच डॉ. मृधा ने बताया कि इस प्रकार के ऑपरेशन के लिए मरीजों को 60 से दो लाख तक खर्च हो सकता था। लेकिन यहां ऐसे मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन किया जा रहा है। साथ ही प्रति मरीज को आठ हजार रूपये दिया जा रहा है। यह पहल राज्य स्वास्थ्य विभाग से किया जा रहा है। उत्तर दिनाजपुर जिला स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की हर जगह सराहना हो रही है।

कैप्शन : ऑपरेशन करते चिकित्सक

chat bot
आपका साथी