कोरोना के कहर में क्यों जारी रखी गयी बंगाल बोर्ड की परीक्षा : विश्वजीत

संवाद सूत्ररायगंज शनिवार को भी उच्च माध्यमिक परीक्षा लिए जाने पर उत्तर दिनाजपुर जिला भाजपा अध्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 06:14 AM (IST)
कोरोना के कहर में क्यों जारी रखी गयी बंगाल बोर्ड की परीक्षा : विश्वजीत
कोरोना के कहर में क्यों जारी रखी गयी बंगाल बोर्ड की परीक्षा : विश्वजीत

संवाद सूत्र,रायगंज:

शनिवार को भी उच्च माध्यमिक परीक्षा लिए जाने पर उत्तर दिनाजपुर जिला भाजपा अध्यक्ष ने राज्य शिक्षा विभाग को आड़े हाथों लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष विश्वजीत लाहिड़ी ने बताया कि कोरोना को लेकर जब देश-विदेश में अलर्ट जारी किया गया है, तब पश्चिम बंगाल में भी स्कूल, कॉलेज समेत सभी शिक्षा प्रतिष्ठान बंद कर दिया गया, सभी भीड़ भार संबंधित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया,यहाँ तक कि रामनवमी आदि पूजा-पाठ उत्सव पर मनाही है, तो किस आधार पर शनिवार को उच्च माध्यमिक की परीक्षा ली गई। सी बी एस सी, आई एसी एस ई, यू जी सी ने भी छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सारी परीक्षाएं रद्द कर दी ह,ै ऐसे में आज की परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार और राज्य शिक्षा विभाग की सम्वेदन हीनता को उजागर करता है। आगामी परीक्षा को रद्द करने की घोषणा आज की गई तो किस निश्चित व्यवस्था के तहत आज की परीक्षा आयोजित हुई। प्रदेश सरकार को सोचना चाहिए कि प्रदेश में 19 लाख से अधिक छात्र-छात्राएँ एवं पचास हजार से अधिक शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी उच्च माध्यमिक परीक्षा से युक्त है। छात्रों को परीक्षा केन्द्रों तक जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों में जाना पड़ा। परीक्षा केंद्रों पर बिना किसी एहतियातन प्रबंध के लाखों छात्र छात्राओं व शिक्षकों को खतरे में डालना अतीव निंदनीय है। इसके चलते यदि किसी प्रकार से एहतियातन पदक्षेप में व्यवधान उत्पन्न हुई या संक्रमण की नौबत आई तो इसकी जवाबदेही सरकार को लेनी पड़ेगी। इसी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री द्वारा आहूत रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने अनुरोध किया कि हर व्यक्ति कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे आएं और एहतियातन निर्देशों का पालन करें, विशेषकर बच्चों और बुजुगरें का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तभी इस जंग में जीत सुनिश्चित होगी। कैप्शन : भाजपा उत्तर दिनाजपुर जिलाध्यक्ष विश्वजीत लाहिड़ी

chat bot
आपका साथी