पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने किया गणगौर पूजा

संवाद सूत्रकालियागंजकालियागंज मारवाड़ी महिला मंडल की ओर से मारवाड़ी पट्टी स्थित हनुमान भवन परि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 09:05 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:20 AM (IST)
पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने किया गणगौर पूजा
पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाओं ने किया गणगौर पूजा

संवाद सूत्र,कालियागंज:कालियागंज मारवाड़ी महिला मंडल की ओर से मारवाड़ी पट्टी स्थित हनुमान भवन परिसर में सोमवार को गणगौर उत्सव बड़े ही श्रद्धा के साथ से मनाया गया ।

इस अवसर पर ज्यादातर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा एवं सोलह सिंगार कर उत्साह के साथ गणगौर के मंगल गीत गाए, इस अवसर पर किशोरियों ने भी नृत्य संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा गग्गर, मनीषा करनानी ,राधा बियानी, इशिता मुधंडा, संतोष भुतडा एवं आयशा तापड़िया समेत सभी का योगदान रहा।

गौरतलब है कि कुंवारी लड़किया अपने भावी जीवन में मनचाहा साथी की प्राप्ति एवं चातुर्दिक कल्याण के लिए एवं नव विवाहिता सुख एवं समृद्धि तथा पति की लंबी आयु की कामना के लिए गणगौर पूजा करती है।

कैप्शन : गणगौर पूजा करती महिलाएं

chat bot
आपका साथी