उत्तर दिनाजपुर ने 31 नए केस के साथ मारी कोरोना की सेंचुरी

संवाद सूत्ररायगंजउत्तर दिनाजपुर जिला कोरोना के 31 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ जिला में कोर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 07:18 PM (IST)
उत्तर दिनाजपुर ने 31 नए केस के साथ मारी कोरोना की सेंचुरी
उत्तर दिनाजपुर ने 31 नए केस के साथ मारी कोरोना की सेंचुरी

संवाद सूत्र,रायगंज:उत्तर दिनाजपुर जिला कोरोना के 31 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ को पार हो गई है। जिले में अब 115 केस हो गए है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला के 31 प्रवासी कामगारों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।इनमें से 14 मरीज़ इस्लामपुर अनुमंडल तथा 17 मरीज रायगंज अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले है। ये लोग मुंबई, दिल्ली समेत देश के विभिन्न प्रातों से अपने घर लौटे थें। स्वास्थ्य विधि के अनुरूप इन्हें क्वारंटाइन होम में रखा गया था और इनके लार का नमूना जांच के लिए उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सिलीगुड़ी और मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में 31 लोगों में कोरोना का जीवाणु पाया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इनका समुचित उपचार शुरू कर दिया है। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रबीन्द्रनाथ प्रधान ने बताया कि सभी मरीजों की हालत बिल्कुल सामान्य है, जल्द ही इन्हें ठीक करके घर भेज दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जिला में कुल 115 मरीज़ संक्रमित हुए इनमें से अब तक 17 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, शेष 98 मरीज़ सक्रिय हैं जो रायगंज कोविड अस्पताल में चिकित्साधीन है।

chat bot
आपका साथी