इस्लामपुर अदालत के नये भवन का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर : इस्लामपुर महकमा अदालत के नये भवन का उद्घाटन शनिवार को ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Jul 2018 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jul 2018 08:12 PM (IST)
इस्लामपुर अदालत के नये भवन का उद्घाटन
इस्लामपुर अदालत के नये भवन का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, उत्तर दिनाजपुर :

इस्लामपुर महकमा अदालत के नये भवन का उद्घाटन शनिवार को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य व राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने किया। मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य ने कहा कि कोई समस्या होने पर हड़ताल की क्या ज़रूरत है, जबकि चर्चा के माध्यम से ही समस्या का हल निकाला जा सकता है। ज्यूडिशियल हमेशा से उपेक्षित रहा है। मगर अब परस्थितियों में बदलाव हो रहा है। सरकार ने सहायता की हाथ आगे बढ़ाया है। इसके वाबजूद ढांचागत व्यवस्था व संसाधन की काफी कमी है। पेडिंग पड़े मामले व आने वाले मामले की जल्दी निपटारा के लिए कई नए अदालत बनाने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने भी एक कमेटी बनाई है। अभी भी देश में 1740 नए अदालत की जरूरत बताई जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी ,वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि सुविधा इस नये अदालत में की गई है। अब एलईडी डिसप्ले के माध्यम से सभी समझ पायेंगे की कि कौन से रूम में कौन से मामले चल रहे है। मजिस्ट्रेट लेवल की अदालत बढ़ाने से अधिक बेहतर होगा। उद्घाटन के अवसर पर जिला जज विभाग विभाग के पटनायक ,हाईकोर्ट के जज शहीदुल्ला मुंसी, जिला अधिकारी अरविंद मिना, जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जयसवाल, बार एसोसिएशन के सचिव सौमेंदु मजुमदार, राज्य के पंचायत व ग्राम विकास मंत्री गोलाम रब्बानी, इस्लामपुर नगरपालिका के चेयरमैन व विधायक कन्हैयालाल अग्रवाल समेत अन्य गनमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कैप्शन : नये भवन का उद्घाटन करते मंत्री

chat bot
आपका साथी