हॉकरों पर मकान का किराया देने का दबाव

संवाद सूत्ररायगंजमकान का किराया नहीं देने पर घर छोड़ने के लिए दबाव बनाए जाने से विवश अन्य राज्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 06:23 AM (IST)
हॉकरों पर मकान का किराया देने का दबाव
हॉकरों पर मकान का किराया देने का दबाव

संवाद सूत्र,रायगंज:मकान का किराया नहीं देने पर घर छोड़ने के लिए दबाव बनाए जाने से विवश अन्य राज्यों से आए सैकड़ों हॉकरों ने जिला अधिकारी से गुहार लगायी।हॉकरों ने घर वापसी का प्रबंध करने अथवा रहने खाने का बंदोबस्त करने की माग की। जिला समाहर्ता ने भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया।उल्लेखनीय है कि विभिन्न राज्यों से आए 368 हॉकर रायगंज के कर्णजोड़ा इलाके में कई मकानों में किराए पर रहते हैं। लॉक डाउन के कारण इनका व्यवसाय ठप पड़ गया और मकान किराया देना तो दूर इन्हें खाने के लिए भी लाले पड़ने लगे।दूसरी ओर मकान मालिकों ने इनपर बकाया किराया चुकता करने अथवा घर छोड़ने का दबाब बनाना शुरू कर दिया।बाध्य होकर ये लोग जिला समाहर्ता अरविंद कुमार मीणा से मिलकर अपनी विवशता से अवगत कराया। डी एम ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की निपटारा हेतु एस डी ओ, रायगंज को निर्देश दिया। जिला समाहर्ता ने बताया कि राज्य सरकार अन्य प्रान्तों से आए लोगों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। इस परिस्थिति में इन्हें घर से निकालने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।वैसे भी प्रशासन स्थानीय पंचायत की मदद से इनके खाने - पीने का इंतजाम कर रही है।

अनिल देवनाथ नामक एक मकान मालिक ने बताया कि दो महीने से किराया नहीं मिल रहा है। लेकिन उन्हें बिजली बिल आदि माहवारी चुकाना पड़ता है। इसलिए उनसे कहा गया कि या तो किराया दें अथवा प्रशासन की मदद से अपने घर वापस लौटने का प्रबंध करें।

chat bot
आपका साथी