कांग्रेस व माकपा ने मतगणना के बहिष्कार का लिया निर्णय

संवाद सूत्र, रायगंज : रायगंज नगरपालिका के मतगणना का कांग्रेस व माकपा गठबंधन ने बहिष्कार करने का निर्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 07:15 PM (IST)
कांग्रेस व माकपा ने मतगणना के बहिष्कार का लिया निर्णय
कांग्रेस व माकपा ने मतगणना के बहिष्कार का लिया निर्णय

संवाद सूत्र, रायगंज : रायगंज नगरपालिका के मतगणना का कांग्रेस व माकपा गठबंधन ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया। दोनों पार्टी के नेतृत्व ने चुनाव बहिष्कार के उपरांत मंगलवार को मतगणना के बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस संदर्भ में कांग्रेस नेता पवित्र चंद एवं माकपा नेता दीलिप नारायण घोष ने बताया कि तृणमूल जिस प्रकार से जबरन बूथ पर कब्जा कर अपने पक्ष में मतदान कराया एवं बम व पिस्तौल का प्रदर्शन कर मतदाता एवं प्रत्याशियों को धमकाया इसके बाद मतगणन में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं रहा। इसलिए इन पार्टियों के उम्मीदवार व मतगणना एजेंट केंद्र पर नहीं जाएंगे, हालांकि जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को मतगणना कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। बुधवार को प्रात: 8 बजे से रायगंज पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में यह कार्य शुरू होगा। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना का कार्य कुल चार चरणों में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी