300 ग्राम मादक पदार्थ के साथ चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, दालकोला : मंगलवार रात से दालकोला रेलवे स्टेशन परिसर में घात लगाकर एसएसबी के 12 नंबर बटा

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 08:36 PM (IST)
300 ग्राम मादक पदार्थ के साथ चार गिरफ्तार
300 ग्राम मादक पदार्थ के साथ चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, दालकोला : मंगलवार रात से दालकोला रेलवे स्टेशन परिसर में घात लगाकर एसएसबी के 12 नंबर बटालियन के जवानों ने बुधवार सुबह को तीन सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ चार युवकों को पकड़ लिया। इनके नाम सुब्रत सरकार 24, जयंत मंडल 33, अखिल मंडल 23, बचन मंडल 22 है। चारों युवक मालदा जिले के कालियाचक इलाके का निवासी है। पकड़े गये लोगों को एसएसबी की ओर से दालखोला जीआरपी को सौंपे जाने पर जीआरपी के अधिकारियों ने इन चार आरोपियों को लेने से इन्कार कर दिया। जीआरपी के ओसी शंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह मामला हमारे इलाके का नहीं है। यह मामला स्थानीय पुलिस इलाके का है, वहीं दूसरी ओर कर्णदिघी थाना के आईसी गौतम चक्रवर्ती के मुताबिक घटनास्थल जीआरपी क्षेत्र का है। ज्ञातव्य है कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक इलाके के मतभेद में यह मामला फंसा रहा। अंत में शाम को करीब छह बजे उत्तर दिनाजपुर के जिला पुलिस अधिकारी भरत अमित कुमार राठौर के निर्देश पर दालखोला स्थानीय पुलिस को 300 ग्राम मादक पदार्थ समेत चार लोगों को सौंपा गया। एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट श्रीकुमार सुंदरम के मुताबिक कुछ मादक पदार्थ समेत चार लोग पकड़े गये हैं। पकड़े गये अपराधियों को दालकोला पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मालदा जिला का कालियाचक पहले जाली नोटों के कारोबार का केंद्र था, नोटबंदी के बाद इस धंधे में जुटे लोग अब मादक पदार्थ जैसे ब्रउन सुगर व हेरोइन के व्यापार में जुट गये हैं।

फोटो

chat bot
आपका साथी