बच्ची को सुई चुभाने की घटना में आया नया मोड़

इस घटना में उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने कहा है कि उसकी पुत्रवधू ने बच्ची के शरीर में सुई गोदा है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 02 Aug 2017 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Aug 2017 05:22 PM (IST)
बच्ची को सुई चुभाने की घटना में आया नया मोड़
बच्ची को सुई चुभाने की घटना में आया नया मोड़

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल), [जागरण सवाददाता] ।  पुरुलिया जिले में बच्ची को सुई चुभाने की घटना में नया मोड़ आ गया है। इस घटना में उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने कहा है कि उसकी पुत्रवधू ने बच्ची के शरीर में सुई गोदा है।

उसने खुद को बच्ची की मां को अपनी पत्‍‌नी बताया। गौरतलब है कि इस घटना में कुछ दिन पहले ही महानगर के अस्पताल में पीड़ित बच्ची की मौत हो गई थी। 

शरीर मे सात सूई घुसाने वाले व बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी गिरफ्तार

तीन वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी सनातन गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी उलार प्रदेश और प.बंगाल पुलिस की सयुक्त टीम ने उलार प्रदेश के रेणुकूट से की। वह वहां एक परिजन के यहां रह रहा था। पुलिस से बचने को सनातन ने साधु का वेश धारण कर लिया था। वह पुरुलिया जिले के मुफस्सि्ल थाना क्षेत्र के नदीयाड़ा ग्राम का निवासी है। 

गौरतलब हो कि रिटायर्ड होमगार्ड जवान सनातन गोस्वामी (65) के घर मे एक महिला नौकरानी काम करती थी। पुरुलिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बोगाबाड़ी निवासी महिला को बच्ची का जन्म होने के बाद पति ने छोड़ दिया था।08 जुलाई 2017 को महिला अपनी तीन साल की बच्ची को गभीर हालत मे लेकर पुरुलिया सदर अस्पताल पहुंची। चिकित्सको को सदेह हुआ तो अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिवाशीष दास ने मेडिकल बोर्ड से जांच कराने का निर्देश दिया।

 जांच मे पता चला शरीर मे सात सूई घुसाई गई

 अस्पताल मे जाच के वाद पता चला कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। इतना ही नही उसके शरीर के विभिन्न हिस्सो मे कुल सात सूई घुसाई गई है। तब महिला ने कुछ भी बोलने से इंकार किया था। वाद मे चाइल्ड लाइन और पुलिस के दबाव मे आकर महिला ने स्वीकार किया कि उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म व अत्याचार किया गया था।

 उसने आरोपी सनातन गोस्वामी का नाम लिया। चाइल्डलाइन ने सनातन के खिलाफ पुरुलिया मुफस्सिल थाना मे शिकायत दर्ज कराई और बच्ची को हालत गभीर होने के कारण पहले बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज, फिर वहा से कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

 ऑपरेशन के बाद निकली सूई, नही बच सकी बच्ची

 सनातन तब तक फरार हो गया था। वह मोबाइल का इस्तेमाल भी नही कर रहा था। पुलिस झारखड, बिहार, ओडिशा, उलार प्रदेश मे जगह-जगह छापामारी कर रही थी। इधर, 20 जुलाई को चिकित्सको ने शल्य चिकित्सा कर बच्ची के शरीर से सात सूई बाहर निकाली, लेकिन 21 जुलाई की रात को मौत हो गई। तब पुरुलिया जिला पुलिस अधीक्षक जय विश्वास ने आरोपी सनातन के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कराया था।

 बच्ची की मां को भी किया गिरफ्तार

 पुलिस ने 22 जुलाई को बच्ची की मां से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सनातन का पता नही चल पा रहा था। शनिवार को गोपनीय सूत्र के आधार पर पुलिस ने उलार प्रदेश पुलिस की सहायता लेकर उलार प्रदेश के रेणुकूट के सोनभद्र थाना क्षेत्र मे कुछ जगहो पर छापामारी की। वहा सनातन का एक रिश्तेदार है। वहा का एक मदिर से पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। सनातन साधु का कपड़ा पहनकर छुपा था। 

पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक जय विश्वास ने मीडिया को बताया कि आरोपी सनातन गोस्वामी को छह दिन के लिए ट्राजिट रिमाड पर लिया है। बुधवार को उसे पुरुलिया जिला अदालत मे हाजिर किया जाएगा।

 यह भी पढ़ेंः बेटी जन्मी तो ढाया जुल्म, मांगा खाना तो डाला तेजाब

chat bot
आपका साथी