पुरुलिया में फिर मिले 83 संक्रमित

जासं पुरुलिया पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 06:21 AM (IST)
पुरुलिया में फिर मिले 83 संक्रमित
पुरुलिया में फिर मिले 83 संक्रमित

जासं, पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नये इलाके से संक्रमितों की पहचान होने से नगर निगम, जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है। इधर, शुक्रवार को 83 नये लोगों की पहचान होने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1168 हो गयी है। पुरुलिया जिला प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में 272 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गये हैं। वहीं जिले में अब तक मिले 1168 संक्रमितों में 595 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 572 आइसोलेट हैं। इनमें चार को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जबकि तीन गंभीर संक्रमित को पुरुलिया कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है।

chat bot
आपका साथी