पिस्तौल दिखाकर पशु व्यवसायियों से 17 लाख की लूट

-ओड़िशा-झारखंड सीमा के विवाद में फंसे व्यवसायी, सूचना पर नहीं पहुंची झाड़पोखरिया पुलिस बहरागोड़ा :

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 02:46 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 02:46 AM (IST)
पिस्तौल दिखाकर पशु व्यवसायियों से 17 लाख की लूट

-ओड़िशा-झारखंड सीमा के विवाद में फंसे व्यवसायी, सूचना पर नहीं पहुंची झाड़पोखरिया पुलिस

बहरागोड़ा : दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर ओड़िशा के चार व्यवसायियों से 17 लाख रुपये लूट लिया। वारदात जामशोला पुल के उपर दिनदहाड़े अंजाम दी गयी। चारों व्यवसायी ओड़िशा के चंदनपुर व बासाडीहा के थे। व्यवसायियों ने बताया कि 6 पशु व्यवसायी फेको में पशु बाजार में पशु बेचकर ओडी 11एसी 4747 बोलेरो से घर लौट रहे थे। चिचड़ा से बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा किया। जामशोला पुल के बीच गढ्डा होने के कारण गाड़ी की गति धीमे होते ही ओवरटेक कर गाड़ी को रोका। पिस्तौल सटाकर चारों का रुपये से भरा बैग लेकर लुटेरे जामशोला चेकपोस्ट के पहले बांयी ओर जाने वाली सड़क से गोपीवल्लभपुर की ओर भाग गए। व्यवसायियों ने तत्काल झाडपोखरिया थाना को वारदात की सूचना दी। व्यवसायियों के अनुसार पुलिस ने यह कहकर मामला दर्ज करने से इनकार कर किया कि घटनास्थल झारखंड के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में है। जबकि वारदात ओड़िशा में हुई है। पुल के बाद ओड़िशा सरकार पथ निर्माण विभाग का बोर्ड लगा है। इधर सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ¨सह जामशोला के झारखंड क्षेत्र तक गए तब तक व्यवसायी जा चुके थे। व्यवसायियों की पहचान अकूल बेरा, कनक बेरा, फकीर बेरा, कन्हाई श्यामल के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी