Politics : नेताजी के वंशज ने पीएम को लिखा पत्र, बंगाल भाजपा को सभी धर्मों के लोगों तक पहुंचना होगा

politics सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा को एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर को भुनाना होगा। विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ बूथ स्तर पर लोगों तक पहुंच बनानी होगी!

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 10:15 PM (IST)
Politics : नेताजी के वंशज ने पीएम को लिखा पत्र, बंगाल भाजपा को सभी धर्मों के लोगों तक पहुंचना होगा
Politics : नेताजी के वंशज ने पीएम को लिखा पत्र, बंगाल भाजपा को सभी धर्मों के लोगों तक पहुंचना होगा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : भाजपा नेता और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी हैवीवेट अमित शाह और जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कुछ मुद्दों और चिंताओं को चिह्नित किया है, जो उनके अनुसार भगवा शिविर द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर को भुनाने के अलावा पीएम द्वारा प्रचारित 'सबका साथ सबका विश्वास' के आदर्श का पालन करना होगा और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ बूथ स्तर पर लोगों तक पहुंच बनानी होगी। 

सभी धर्मों के लोगों का विश्वास जीतने में सक्षम होना होगा

बोस, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में असफलता हासिल की थी, ने कहा कि महामारी कोविड-19 और चक्रवात एम्फन को लेकर ममता सरकार की असफलताओं के कारण लोगों में असंतोष पनप रहा है और सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा इस स्वर्णिम अवसर को भुना सकती है। नेताजी और उनके आदर्शों का आह्वान करते हुए बोस ने कहा, भाजपा अगर राज्य में अपनी संभावनाओं को मजबूत करना चाहती है तो उसे सभी धर्मों के लोगों का विश्वास जीतने में सक्षम होना होगा। 

हिंदू व अन्य समुदायों के विश्वास को सुरक्षित करना होगा

चंद्र कुमार बोस ने कहा कि केवल हिंदू हिंदू का जाप करने के बजाय अन्य समुदायों के विश्वास को भी सुरक्षित करना होगा। हमें राज्य में समुदाय के कुल वोट बैंक के 3-4 प्रतिशत मुस्लिम वोट प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। बोस ने सुझाव दिया कि भाजपा की राज्य इकाई बंगाली बुद्धिजीवियों को लुभाने के लिए कदम उठाए।

पश्चिम बंगाल के लिए रोडमैप तैयार करने का आग्रह किया

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से पश्चिम बंगाल के लिए एक रोडमैप तैयार करने का आग्रह किया है। अगले विधानसभा चुनावों में 70-100 सीटें हासिल करना हमारा लक्ष्य नहीं हो सकता। हमें और अधिक जीत हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए करो या मरो की स्थिति है।

chat bot
आपका साथी