शिक्षकों ने खेला संप्रीति क्रिकेट टूर्नामेंट

पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के मेदिनीपुर सदर प्रखंड अंतर्गत गुड़गुड़ीपाल हाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 06:51 PM (IST)
शिक्षकों ने खेला संप्रीति क्रिकेट टूर्नामेंट
शिक्षकों ने खेला संप्रीति क्रिकेट टूर्नामेंट

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के मेदिनीपुर सदर प्रखंड अंतर्गत गुड़गुड़ीपाल हाईस्कूल के हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को पूर्व विद्याíथयों व शिक्षकों के बीच प्रीति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व छात्र अंजन कुमार बेरा व विद्यालय के प्रधान शिक्षक गौतम भौमिक ने किया।

25-25 ओवर के इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी शिक्षक मंडली टीम के सभी खिलाड़ी 97 रन बनाकर आउट हो गए। इसके जवाब में खेलने उतरी पूर्व छात्रों की टीम ने महज पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाते हुए टूर्नामेंट जीत लिया। पूर्व छात्र अंजन कुमार बेरा ने कहा कि शिक्षक मंडली टीम की ओर से सुशांत साहू सर्वाधिक 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी ओर पूर्व छात्र मंडली की ओर से खेल रहे असीम बिसुई ने सर्वाधिक 78 रनों का शानदार योगदान दिया।प्राचार्य गौतम मल्लिक ने कहा कि विगत जनवरी में विद्यालय के हीरक जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत हुई थी। इस उपलक्ष्य में पूरे वर्ष विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद समेत अन्य समारोह का आयोजन होता रहा। जनवरी 2018 में हीरक जयंती वर्ष का समापन समारोह आयोजित होगा, जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी