टीएमसी व भाजपा पर बरसे माकपा नेता विमान बोस

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेक

By Edited By: Publish:Thu, 17 Nov 2016 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 17 Nov 2016 02:46 AM (IST)
टीएमसी व भाजपा पर बरसे माकपा नेता विमान बोस

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां वरिष्ठ माकपा नेता विमान बोस ने बुधवार को हल्दिया के चैतन्यपुर में सभाएं की। वहीं दूसरे दलों ने भी जनसंपर्क में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी।

चैतन्यपुर में जनता को संबोधित करते हुए विमान बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इन दिनों हर तरफ संत्रास का वातावरण है। विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं को डरा-धमका कर टीएमसी में शामिल कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने 34 साल तक माकपा साथ दिया। बेशक इस समय परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमारी वापसी होगी। वहीं मयना और महिषादल में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता मानस भुइयां ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एकमात्र नेता हैं जो समग्र विकास में विश्वास रखती हैं। कांग्रेस अपनी चमक खो चुकी है। इसी वजह से वे कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेता पार्थ बटब्याल ने हल्दिया टाउनशिप और भाजपा उम्मीदवार अंबुज महंती ने बालुरहाटा और महिषादल में चुनावी सभाएं कर आने वाले चुनाव में अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

chat bot
आपका साथी