विद्यार्थियों ने कराया थैलेसीमिया का परीक्षण

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर स्थित मेदिनीपुर कॉलेज के विद्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 06:38 PM (IST)
विद्यार्थियों ने कराया थैलेसीमिया का परीक्षण
विद्यार्थियों ने कराया थैलेसीमिया का परीक्षण

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर स्थित मेदिनीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों में थैलेसीमिया के प्रति सचेतनता पैदा करने के उद्देश्य से शनिवार को परीक्षण के लिए उनका रक्त संग्रह किया गया। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई व थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ मेदिनीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक प्रभारी सुधींद्र नाथ बाग ने किया।

इस मौके पर कॉलेज की प्रात:कालीन कक्षा के प्रभारी डॉ. सुधामय घोष, थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ मेदिनीपुर के प्रतिनिधि अम्लान ¨सह राय व एनएसएस के संयोजक डॉ. इंद्रनील मन्ना समेत अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ. इंद्रनील मन्ना ने कहा कि यद्यपि परीक्षण कराने के लिए करीब 500 विद्यार्थी तैयार थे, परंतु 200 किट उपलब्ध होने के कारण सिर्फ 200 विद्यार्थियों के रक्त का नमूना ही संग्रह किया जा सका। दूसरे चरण में शेष विद्यार्थियों का परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया से बचाव के लिए रक्त का बदलाव करना ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए हम सभी को इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी