संत्रास के प्रतिवाद में वामो व कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जनपद में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ि

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 03:08 AM (IST)
संत्रास के प्रतिवाद में वामो व कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जनपद में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से विरोधी दल के समर्थकों व कार्यकर्ताओं को सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के प्रतिवाद में बुधवार को वाममोर्चा व कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आरक्षी अधीक्षक डॉ. वी.वरुण चंद्रशेखर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिदल में माकपा जिला सचिव तरुण राय, पूर्व सांसद डॉ. पुलिन बिहारी बास्के, आरएसपी के शक्ति भट्टाचार्य, कांग्रेस नेत्री मंटू अहमद व शंभू चटर्जी समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।

नेताओं ने कहा कि 19 मई को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद से ही टीएमसी समर्थकों द्वारा विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पूरे जिले में संत्रास का वातावरण तैयार हो गया है। शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस इस दिशा में उचित कार्रवाई करने से कतराती है। इससे संत्रासवादियों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है। नेताओं के मुताबिक विरोधी दल के समर्थकों व कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़, लूटपाट आम बात हो गई है। बिजली, पानी का कनेक्शन काटने के साथ ही सामाजिक बहिष्कार व दुकान-कारोबार बंद कराने का दौर भी शुरू हो गया है, इसलिए हम लोग ऐसे तत्वों की पहचान कर उन्हें उचित सजा देने की मांग करते हैं, जिससे इस प्रकार के माहौल में सुधार लाया जा सके। पुलिस इस दिशा में उचित कदम नहीं उठाती तो मजबूरन हम लोगों को जोरदार आंदोलन के लिए तैयार होना होगा। ज्ञापन पत्र स्वीकार करते हुए आरक्षी अधीक्षक डॉ. वी.वरुण चंद्रशेखर ने कहा कि महज अफवाहों के आधार पर हम कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकते। संत्रास की सटीक शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

chat bot
आपका साथी