अराजकता के खिलाफ वाम संगठनों ने निकाला जुलूस

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के मीर बाजार से शुक्रवार को म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 06:18 PM (IST)
अराजकता के खिलाफ वाम संगठनों ने निकाला जुलूस
अराजकता के खिलाफ वाम संगठनों ने निकाला जुलूस

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के मीर बाजार से शुक्रवार को माकपा के सहयोगी संगठन एसएफआइ और डीवाइएफआइ कार्यकर्ताओं ने रिसड़ा और बासंती की घटना का पुरजोर विरोध करते हुए प्रतिवाद जुलूस निकाला।

रैली का नेतृत्व करने वालों में दिलीप साहू, स्वागत पंडा, प्रसेन्नजीत मांडी आदि शामिल रहे। नेताओं ने कहा कि रिसड़ा में टीएमसीपी नेता द्वारा छात्रा के साथ की गई अभद्रता और बासंती में दो गुटों में झड़प की घटना बताती है कि शासक दल सत्ता के मद में बौरा गया है। इसके नेताओं को महिलाओं की इज्जत तक का ख्याल नहीं। छात्रा के साथ ऐसी अभद्रता की गई जिसकी बानगी मिलनी मुश्किल है। एक सामान्य व्यक्ति से भी इसकी उम्मीद नहीं की जाती, वहीं बासंती में ¨हसा व अराजकता की घटना में दो मासूमों की जान चली गई। अनेक लोग घायल हो गए। उन्होंने आशंका जताई कि यह परिस्थिति बताती है कि पंचायत चुनाव तक स्थिति बद से बदतर हो सकती है। इसलिए पुलिस व प्रशासन को अभी से कठोर रुख अख्यितार करना पड़ेगा। शासक दल का रवैया न बदलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।

chat bot
आपका साथी