जंगल महल में हूल दिवस का बहिष्कार, रेल व रास्ता रोको आंदोलन जारी

जहां जंगल महल अंतर्गत शालबनी में आदिवासी संगठनों द्वारा पथावरोध जारी है, वहीं शालबनी, मेचेदा आदि स्थानों पर ट्रेनों को भी रोक कर प्रदर्शन किया जा रहा है

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 30 Jun 2017 11:43 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jun 2017 11:43 AM (IST)
जंगल महल में हूल दिवस का बहिष्कार, रेल व रास्ता रोको आंदोलन जारी
जंगल महल में हूल दिवस का बहिष्कार, रेल व रास्ता रोको आंदोलन जारी

मेदिनीपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के लालगढ़ व झाड़ग्राम जिला अंतर्गत शिल्दा में आज हूल दिवस को लेकर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, लेकिन सरकार द्वारा ओलचिकी भाषा के जानकार शिक्षकों का मनोनयन न होने एवं घोषणा के बावजूद ओलचिकी लिपि में अब तक पढ़ाई शुरू नहीं होने की वजह से भारत जकात माझी माड़वा, आदिवासी अधिकार मंच, झारखंड अनुसील समिति, झारखंड पार्टी (नरेन) आिद आदिवासी संगठनों द्वारा सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है।

इस क्रम में जहां जंगल महल अंतर्गत शालबनी में आदिवासी संगठनों द्वारा पथावरोध जारी है, वहीं शालबनी, नेकुड़सिनि, मेचेदा आदि स्थानों पर ट्रेनों को भी रोक कर प्रदर्शन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंःजीते जी बंगाल को बंटने नहीं दूंगी: ममता

chat bot
आपका साथी