मरीज के परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : मेदिनीपुर शहर स्थित एक नर्सिंगहोम में मरीज की गलत चिकित्सा किए जाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 02:48 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 02:48 AM (IST)
मरीज के परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
मरीज के परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : मेदिनीपुर शहर स्थित एक नर्सिंगहोम में मरीज की गलत चिकित्सा किए जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शनिवार को विरोध-प्रदर्शन किया। शहर निवासी सुजय हाजरा ने बताया कि स्त्री रोग से पीड़ित उनकी सास दुर्गा प्रमाणिक (56) की चिकित्सा डॉ. कंचन धाड़ा के पास हो रही थी।

विगत छह अप्रैल को उन्होंने समस्या समाधान के लिए ऑपरेशन कराने का सुझाव दिया। इसी के तहत 12 अप्रैल को दुर्गा को नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। 14 अप्रैल से अब तक डॉ. धाड़ा ने एक-एक कर तीन बार ऑपरेशन किया। शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने परिजनों को ऑपरेशन के लिए तैयार रहने का सुझाव दिया। इसको लेकर परिजन नाराज हो गए और शनिवार को नर्सिंगहोम पहुंचने के साथ ही डॉ. धाड़ा का घेराव शुरू करते हुए उन पर गलत ढंग से इलाज करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे वार्ड सभासद टोटन साशपिल्ली ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। डॉ. धाड़ा ने कहा कि रोग को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन करना आवश्यक है। इस बार का ऑपरेशन वह अपने खर्च पर करेंगे, क्योंकि मरीज के परिजनों ने उन पर गलत ढंग से इलाज किए जाने का आरोप लगाया है। इसके बाद मामला शांत हो सका।

chat bot
आपका साथी