लोक कलाकारों की एकदिवसीय कार्यशाला

मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत रवींद्र निलय में रविवार को एकदिवसीय लोको

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 06:51 PM (IST)
लोक कलाकारों की एकदिवसीय कार्यशाला
लोक कलाकारों की एकदिवसीय कार्यशाला

मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत रवींद्र निलय में रविवार को एकदिवसीय लोको संस्कृति कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला सूचना व संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्ष उत्तरा ¨सह हाजरा व जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने किया।

इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीत माईती, जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी अन्नया मजूमदार व टीएमसी नेता रमा प्रसाद गिरि समेत अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इससे पहले जिला परिषद स्थित जिला सूचना व संस्कृति कार्यालय से रवींद्र निलय तक कलाकारों ने दल नाट्य पदयात्रा निकाली। डीआइसीओ अन्नया मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से लोक कलाकारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों के दस दल में शामिल प्रतिभागियों ने छऊ, झुमुर, रंपा, पाता नाच समेत अन्य स्थानीय नृत्यों व गीतों का बखूबी प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को जीविकोपार्जन के लिए सरकारी अनुदान दिया जाएगा, जिससे वह अपनी कला को निखारने में समय दे सकें।

chat bot
आपका साथी