अब मोबाइल से काट सकेंगे अनारक्षित रेलवे टिकट

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर रेलवे स्टेश्

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 06:22 PM (IST)
अब मोबाइल से काट सकेंगे अनारक्षित रेलवे टिकट

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे अंतर्गत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मोबाइल से अनारक्षित टिकट काटने का प्रशिक्षण शनिवार को आरंभ किया गया। वाणिज्यिक विभाग की देखरेख में यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। शनिवार को वाणिज्यिक सुपरवाइजर इंस्पेक्टर अभिजीत राय व वाणिज्यिक सुपरवाइजर उत्तम चंद्र ने यात्रियों को मोबाइल से टिकट लेने के बाबत आवश्यक जानकारियां दी।

वाणिज्यिक सुपरवाइजर उत्तम चंद्र ने कहा कि इस प्रक्रिया के आरंभ होने से यात्रियों को लंबी कतार में लगने से राहत मिलेगी। साथ ही फुटकर रुपये को लेकर होने वाले विवाद से भी छुटकारा मिल जायेगा। अपनी सुविधानुसार यात्री घर पर बैठे-बैठे भी टिकट प्राप्त कर सकेंगे। कुल मिलाकर यह परिसेवा यात्रियों के लिये काफी लाभदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस बाबत यात्रियों को समुचित जानकारी देने के उद्देश्य से अगले कुछ दिनों तक वाणिज्यिक विभाग की ओर से स्टेशन परिसर में शिविर लगाया जायेगा। किसी भी असुविधा के लिये यात्री वाणिज्यिक टीम से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी