सम्मेलन में जुटे 250 प्राथमिक शिक्षक

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के विद्यासागर ऑडिटोरियम में तृणम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 06:55 PM (IST)
सम्मेलन में जुटे 250 प्राथमिक शिक्षक
सम्मेलन में जुटे 250 प्राथमिक शिक्षक

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के विद्यासागर ऑडिटोरियम में तृणमूल कांग्रेस प्राथमिक शिक्षक समिति की गणवेत्ता दक्षिण चक्र का चौथा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को हुआ। सम्मेलन में 250 समिति से जुड़े 250 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्घाटन शालबनी के विधायक श्रीकांत महतो ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को और भी अधिक जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्यों को पूरा करने की अपील करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होती है। बेहतर प्राथमिक शिक्षा मिलने पर ही बच्चे जीवन में आगे बढ़ पाते हैं। इसके विपरीत यदि बच्चों को बेहतर प्राथमिक शिक्षा नहीं मिलती है, तो बाद में बेहतर कैरियर बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष चंदन साहा, कृष्णेंदु विशुई, सागर मंडल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष चंदन साहा ने कहा कि आज टीएमसी की सरकार राज्य में प्राथमिक शिक्षा व शिक्षकों के कल्याण के लिए कई कार्य कर रही है। समिति की ओर से प्राथमिक शिक्षा के विकास हेतु कार्य जारी है।

chat bot
आपका साथी