29 वामपंथी संगठन करेंगे पथावरोध

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : छह सूत्री मांगों के समर्थन में 29 वामपंथी संगठनों के संयुक्त संगठन बीपीएमओ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 07:43 PM (IST)
29 वामपंथी संगठन करेंगे पथावरोध
29 वामपंथी संगठन करेंगे पथावरोध

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : छह सूत्री मांगों के समर्थन में 29 वामपंथी संगठनों के संयुक्त संगठन बीपीएमओ के तत्वावधान में आगामी 23 मार्च को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सात प्रमुख स्थानों पर पथावरोध किया जायेगा। इसको लेकर वामपंथी संगठनों की ओर से पोस्टर-बैनर व प्रचार जुलूस के माध्यम से प्रचार शुरू कर दिया गया है।

बीपीएमओ के जिला संयोजक तरुण राय ने कहा कि जनपद के भादूतला, साहा चौक, गोपाली, बेलदा, डेबरा, दासपुर व क्षीरपाई में सुबह 11 बजे से पथावरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोपाली, बेलदा व डेबरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध होगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में राज्य पथ पर पथावरोध किया जायेगा। भादूतला इलाके में निर्धारित पथावरोध लालगढ़-पीड़ाकाटा मार्ग के मिलनस्थल पर होगा। तरुण राय के मुताबिक केंद्र सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के साथ प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में धांधली, सौ दिन रोजगार गारंटी योजना में भेदभाव व भ्रष्टाचार, शिक्षा जगत में व्याप्त संत्रास व समान कार्य-समान वेतन की मांग के साथ सांप्रदायिक संप्रीति की रक्षा को लेकर हम लोग पथावरोध करेंगे। यह पथावरोध अनिश्चितकाल के लिए होगा। इसको लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी