मांगों को लेकर हॉकरों ने किया प्रदर्शन

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में हॉकर्स स्टेट यूनियन की ओर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 06:41 PM (IST)
मांगों को लेकर हॉकरों ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर हॉकरों ने किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में हॉकर्स स्टेट यूनियन की ओर से शुक्रवार को जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में हॉकर्स शामिल हुए। संगठन के जिला सचिव असितांशु गांगुली ने कहा कि समूचे देश में करीब 25 लाख हॉकर हैं, जो फुटपाथ पर हॉकरी करके गुजारा करते हैं। यह देश की कुल आबादी का करीब ढाई फीसद है। हालांकि हमें किसी प्रकार की सरकारी सहायता मिलना तो दूर उलटे अत्याचार का शिकार बनना पड़ता है। पुलिस की सहायता से कभी भी हॉकरों को मार कर भगा देने, उनके निर्माण तोड़ देने यहां तक कि झूठे मामलों में फंसा देना भी आम बात हो चुकी है। स्ट्रीट हॉकर्स फेडरेशन की ओर से हम यही जतलाना चाहते हैं कि हमारे भी मानवाधिकार हैं। इसलिए 15 फरवरी को कोलकाता में हमारी महारैली होगी। जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे। केवल इस जिले से नहीं बल्कि पड़ोसी जनपदों में झाड़ग्राम, बांकुड़ा और पुरुलिया से भी सैकड़ों की संख्या में हॉकर्स इस रैली में शामिल होंगे। फेडरेशन की ओर से राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी