महिला महाविद्यालय में हाथी जागरूकता सेमिनार

पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के मेदिनीपुर शहर स्थित व विद्यासागर विश्वविद्यालय से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 06:43 PM (IST)
महिला महाविद्यालय में हाथी जागरूकता सेमिनार
महिला महाविद्यालय में हाथी जागरूकता सेमिनार

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के मेदिनीपुर शहर स्थित व विद्यासागर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजा नरेंद्र लाल खान महिला महाविद्यालय में मंगलवार को हाथी जागरूकता विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के दर्शन शास्त्र व वनस्पति विज्ञान के संयुक्त तत्वावधान में वन विभाग के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शालबनी के विधायक श्रीकांत महतो ने किया।

इस मौके पर मेदिनीपुर प्रमंडलीय वनाधिकारी रवीन्द्र नाथ साहा, प्राचार्या डॉ. जयश्री लाहा, दर्शन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. सुजाता बेरा व वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती के साथ अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ. सुजाता बेरा ने कहा कि मानव समाज के साथ हाथियों का पुराना संबंध है। आज बड़े जलाशयों के अभाव, भोजन की कमी समेत अन्य विभिन्न कारणों से हाथी जंगलों से बाहर रिहायशी इलाकों में घूमने के लिए मजबूर हो गए हैं। जंगल को काट कर वहां पर रिहायशी इलाके तैयार किए जा रहे हैं। हाथियों के भ्रमण के मार्ग तरह-तरह से अवरुद्ध किए जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप अब हाथियों का दल गांव-घर में घुस रहा है। फसलों को बर्बाद कर रहा है। जंगल महल में यह गतिविधि तेजी से देखी जा रही है। जंगल महल क्षेत्र में स्थित होने के कारण हमने विद्यार्थियों को इस बाबत सचेत करने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया है, जिससे विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी इस बाबत जागरूक कर सकें।

chat bot
आपका साथी