जिला ग्रंथागार कर्मियों का सम्मेलन

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के चंद्रकोणा रोड स्थित परिमल कानन पार्क में शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 07:26 PM (IST)
जिला ग्रंथागार कर्मियों का सम्मेलन
जिला ग्रंथागार कर्मियों का सम्मेलन

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के चंद्रकोणा रोड स्थित परिमल कानन पार्क में शनिवार को जिला ग्रंथागार कर्मी कल्याण समिति की पश्चिम मेदिनीपुर जिला इकाई का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर सेठ ने कहा कि हम लोग नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से अपने हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। हम विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सराहना करते हैं, परंतु उन्हें ग्रंथागार कर्मियों के कल्याण की ओर भी ध्यान देना होगा। हमारी प्रमुख मांगों में ग्रंथागार को सरकारी प्रतिष्ठान घोषित करने, कर्मियों की ग्रेड लिस्ट व पदोन्नति सूची जारी करने, वेतन विसंगति में वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सुधार करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं। सम्मेलन को संगठन के जिला नेताओं में कौशिक कर व प्रद्युत मसांत समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व इतिहास को संजोये रखने में पुस्तकालय के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है।

chat bot
आपका साथी