पाकसू की प्रस्तुति सभा में गरजे नेता

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के श्याम संघ भवन में रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 02:47 AM (IST)
पाकसू की प्रस्तुति सभा में गरजे नेता
पाकसू की प्रस्तुति सभा में गरजे नेता

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के श्याम संघ भवन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के श्रमिक संगठन पाकसू की सभा आयोजित की गई। इसमें 29 मई को विद्यासागर हॉल में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर उपस्थित सांगठनिक नेताओं में मन्मथ नाथ, शंकर दास व समीर दास आदि प्रमुख रहे। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समय के साथ भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठनों की सदस्य संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि इस अनुपात में श्रमिक संगठन की सदस्य संख्या नहीं बढ़ रही है। इस पर कार्यकर्ताओं को गहन मंथन करना होगा। उन कारणों को जानना होगा जिनकी वजह से हमारी उस वर्ग से ही दूरी बनी हुई है, जिनके लिए हमारे संगठन का अस्तित्व है या इसकी स्थापना हुई थी। इसके लिए कार्यकर्ताओं व सदस्यों को श्रमिकों व संबंधित वर्ग के नजदीक जाना होगा। उनकी समस्याओं को केवल जानना ही नहीं बल्कि उन्हें दूर करने के लिए भी सचेष्ट होना पड़ेगा, तभी हम अपने अस्तित्व की रक्षा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि 29 मई को होने वाले संगठन के जिला सम्मेलन में इन्हीं ¨बदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी।

chat bot
आपका साथी