मालदा जिले में मतदाताओं की संख्या 85 हजार बढ़ी

जिला प्रशासन ने सोमवार को मतदाता सूची जारी कर दिया। जिले में इस बार मतदाताओं की संख्या में बढ़ात्तरी हुई है।

By Edited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:48 PM (IST)
मालदा जिले में मतदाताओं की संख्या 85 हजार बढ़ी
मालदा जिले में मतदाताओं की संख्या 85 हजार बढ़ी
मालदा [संवादसूत्र]। मालदा जिले में करीब 85 हजार नए मतदाता बढ़े हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक संवाददाता सम्मेलन में मतदाता सूची जारी करते हुए अतिरिक्त जिला शासक अरुण कुमार राय ने कहा कि जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 28 लाख 25 हजार नौ हो गई है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 40 हजार 982 व महिला मतदाताओं की संख्या 13 लाख 76 हजार 943 है।
पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 27 लाख 40 हजार 113 थी। एडीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस साल सभी मतदान केंद्रों में वीवी पैट (वोटर वेरीफाइ पेपर ऑडिट ट्रेल) रहेगा। इसके जरिए मतदान के बाद मतदाता देख पाएंगे कि वोट सही जगह पर पड़ा या नहीं। देशभर में यह सिस्टम लागू किया जा रहा है। सोमवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वीवी पैट के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई। जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में मालदा कलेक्ट्रेट के कांफ्रेंस हॉल मं वीवी पैट मशीन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सदर महकमा शासक पार्थ चक्रवर्ती, जिला चुनाव अधिकारी ज्योति घोष आदि प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। एडीएम ने कहा कि 25 जनवरी तक विभिन्न सरकारी कार्यालयों में वीवी पैट मशीन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
chat bot
आपका साथी