तीनों लॉरी चोर की हुई मालदा अदालत में पेशी

संवाद सूत्रमालदा चोरी की लॉरी मामले में सोमवार को तीन आरोपितों को मालदा अदालत में पेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jan 2022 06:35 PM (IST)
तीनों लॉरी चोर की हुई मालदा अदालत में पेशी
तीनों लॉरी चोर की हुई मालदा अदालत में पेशी

संवाद सूत्र,मालदा: चोरी की लॉरी मामले में सोमवार को तीन आरोपितों को मालदा अदालत में पेश किया गया। तीनों इंगलिश बाजार थाना के कमलाबाड़ी इलाके के निवासी है। पुलिस का अनुमान है कि इस घटना में किसी बड़े रैकेट का हाथ है। तीनों को कूचबिहार जिला मेखलीगुज थाना के चेंगड़ाबंाधा इलाके से चोरी की लॉरी के साथ पुरातन मालदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपितों का नाम एनियात अली, साजिब अली और दिलबर हुसैन बताया गया है। पुलिस ने बताया कि विगत सात जनवरी को पुरातन मालदा के छातियान मोड़ इलाके से लॉरी चोरी होने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। इसके बाद विभिन्न सूत्रों को लेकर जांच की गयी। नौ जनवरी रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि भारत-बाग्लोश के सीमावर्ती इलाके के चेंगड़ाबांधा इलाके में वह लॉरी देखी गयी है। इसके बाद मालदा थाना की विशेष पुलिस टीम चेंगड़ाबांधा में अभियान चलाया। वहां से चोरी किया गया लॉरी बरामद किया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुरातन मालदा थाना के आईसी हीरक विश्वास ने बताया कि लॉरी के मालिक ने छातियान मोड़ के पास अपने घर के सामने खाली जगह पर लॉरी को पार्किंग के लिए रखे थे। चाभी गाड़ी में ही थी। सात जनवरी को लॉरी चोरी हो गयी। इसे लेकर विभिन्न टोल प्लाजा पर गाड़ी का नंबर देकर जांच-पड़ताल किया गया। बाद में पता चला लॉरी चेंगड़ाबांधा में है। प्राथमिकी जांच से पता चला है कि चेंगड़ाबांधा सीमांत क्षेत्र में काफी लॉरी कतार में रहती है। इसलिए लॉरी को तस्करी के मकसद से वहां रखा गया था। इस मामले में बहुत बड़े रैकेट काम कर रहा है। पूछताछ से बहुत कुछ सामने आएगी।

कैप्शन : पुलिस हिरासत में आरोपित

chat bot
आपका साथी