जेएमबी आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद से जिला में रेड अलर्ट

-ट्रेन-बस में पुलिस की गहन तलाशी संवाद सूत्र, मालदा : झारखंड के पाकुर से बुधवार को जेएमबी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 05:41 PM (IST)
जेएमबी आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद से जिला में रेड अलर्ट
जेएमबी आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद से जिला में रेड अलर्ट

-ट्रेन-बस में पुलिस की गहन तलाशी

संवाद सूत्र, मालदा : झारखंड के पाकुर से बुधवार को जेएमबी आतंकवादी के संदेह में मालदा के कालियाचक का निवासी दिलवर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी है। पूरे मालदा जिला में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल, जिला पुलिस, रेलवे पुलिस आदि के द्वारा जगह-जगह तलाशी ली जा रही है। इसके लिए प्रशिक्षित कुत्तों का भी इस्तमाल किया जा रहा है। ट्रेन व बसों में गहन तलाशी ली जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 34 और 81 पर भी वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि जमात दिलवर हुसैन के और भी साथी मालदा में है या नहीं? उसके साथी बांग्लादेश से संपर्क भी साध सकते है। जेएमबी के आतंकवादी स्वाधीनता दिवस से पूर्व देश में क्षति करने की मंशा की सोच रहे है। बंगाल-झारखंड सीमा पर कड़ी चौकसी बढ़ायी गयी है।

chat bot
आपका साथी