पंचायत बोर्ड पर कब्जा जमाने को लेकर तृणमूल में गुटबाजी

संवाद सूत्र, मालदा : पंचायत बोर्ड पर कब्जा जमाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 09:30 PM (IST)
पंचायत बोर्ड पर कब्जा जमाने को लेकर तृणमूल में गुटबाजी
पंचायत बोर्ड पर कब्जा जमाने को लेकर तृणमूल में गुटबाजी

संवाद सूत्र, मालदा : पंचायत बोर्ड पर कब्जा जमाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ रही है। तृणमूल के कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता पर हमले कर रहे है। माणिकचक थाना में 30 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। गुटबाजी और हमले से मालदा का माणिकचक को गोपालपुर अंचल फिर जल उठा है। पंचायत बोर्ड गठन को लेकर गुप्त बैठक भी हो रही है। तृणमूल के पास भी पांच सीट है और कांग्रेस के पास भी पांच है। किंतु मंगलवार को चार सदस्य मुमताज बेगम, बानू बीबी, आयुब अली और सीमा बीबी शिविर छोड़कर चली गयी। शेख मुस्तफा को चारों सदस्य प्रधान के रूप में देखना नहीं चाहते। आरोप है कि सीपीएम से तृणमूल में आने वाले साइफूद्दीन व मुस्ताक अली चार सदस्यों के घर पर हमला किए। महिलाओं पर भी हमले किये गए। पंचायत सदस्य के परिजनों को अपहरण करने की धमकी दी जा रही है। इस घटना से इलाके में माहौल काफी गरम है। इस संबंध में तृणमूल नेता गौड़ चंद्र मंडल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

chat bot
आपका साथी