नदी कटाव से प्राथमिक विद्यालय नदी के गर्भ में समाया

-प्रशासन की ओर से राहत सामग्री का वितरण प्रारंभ -विद्यालय निर्माण के लिए देखी जा रही है जगह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 04:38 PM (IST)
नदी कटाव से प्राथमिक विद्यालय नदी के गर्भ में समाया
नदी कटाव से प्राथमिक विद्यालय नदी के गर्भ में समाया

-प्रशासन की ओर से राहत सामग्री का वितरण प्रारंभ

-विद्यालय निर्माण के लिए देखी जा रही है जगह : आशीष कुंडू

संवाद सूत्र, मालदा : मालदा के रतुआ के एक नंबर ब्लॉक के महानंदा टोला इलाके में नदी कटाव के कारण काफी क्षति हो रही है। इलाके का प्राथमिक विद्यालय भी गंगा नदी के गर्भ में समा गया। इस विद्यालय में 200 से अधिक छात्र पढ़ाई करते थे। विद्यालय के साथ-साथ सैकड़ों बीघा खेती की जमीन नदी में समा गयी। हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए है।

इस संबंध में तृणमूल नेता मोहम्मद यास्मिन ने बताया कि वर्तमान में नदी का बहाव काफी तेज है। हम चाहते है कि मालदा जिला परिषद इस संकट की घड़ी में लोगों का साथ दे। वहीं रतुआ के एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ अर्जुन पाल ने बताया कि लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी जा रही है। जो लोग नदी कटाव के कारण बेघर हो गए है, उनके लिए स्कूलों में रहने की व्यवस्था की गयी है।

मालदा जिला परिषद के सभाधिपति गौड़ चंद्र मंडल ने बताया कि रतुआ और कालियाचक के तीन नंबर ब्लॉक में नदी कटाव के कारण काफी क्षति हुई है। वहां पर किसी तरह का कार्य नहीं किया जा सकता। प्रशासन व जिला परिषद के संयुक्त प्रयास से नदी कटाव से प्रभावित लोगों की सहायता की जा रही है।

मालदा जिला प्राथमिक शिक्षा संसद की सभापति आशीष कुंडू ने बताया कि हम प्राथमिक विद्यालय के लिए जगह देख रहे है।

कैप्शन : नदी में गिरा हुआ विद्यालय का भवन

chat bot
आपका साथी