चंदे का पैसा न देने पर गर्भवती महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट

संवादसूत्र मालदा सामाजिक कार्यक्रम का चंदा मांगने के बाद वह पूरा न मिलने पर इलाके के चार युव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:43 PM (IST)
चंदे का पैसा न देने पर गर्भवती महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट
चंदे का पैसा न देने पर गर्भवती महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट

संवादसूत्र, मालदा : सामाजिक कार्यक्रम का चंदा मांगने के बाद वह पूरा न मिलने पर इलाके के चार युवकों के खिलाफ गर्भवती महिला एवं उसके परिवारवालों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इंग्लिशबाजार थाना के नरहाट्टार नागराई इलाके में यह घटना घटी। हमले के बाद घटना में घायल गर्भवती महिला एवं परिवार के अन्य दो सदस्यों को सोमवार रात को मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पीड़ित परिवारों ने मंगलवार दोपहर इंग्लिश बाजार थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल परिवार के सदस्य मोजाम्मल हक पेशे से इंग्लिशबाजार थाना में सिविक वॉलेटियर काम में शामिल है। उसने बताया कि सामाजिक धर्म में एक कार्यक्रम को लेकर उसके परिवार के चंदा देने की बात कही गई। उसने अपने मुताबिक 15 सौ रुपये दिया। उसके बाद पूरे पैसे न मिलने पर पैसे देने के लिए आरोपी युवक मुस्तफा शेख, इजाज अहमद, मफिजूल शेख, साउराउल शेख ने दबाव बनाया। उसके बाद ये लोग सोमवार शाम को घर पहुंचे। पैसे मांगने पर परिवारवालों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद इनलोगों ने मारपीट की। इस दौरान उनलोगों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की। बचाने आए और लोगों को पीटा। इधर चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। जिसे देखकर सभी वहां से भाग खड़े हुए। घायलों को मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मोजाम्मल हक ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इधर इंग्लिश बाजार के आईसी मदन मोहन राय ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी