मंत्री फिरहाद हाकिम ने दी मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा

- बनारस में इमारत के ढहने से मालदा के दो श्रमिकों की हुई थी मौत - मंत्री ने किया सूजापुर में क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 08:31 PM (IST)
मंत्री फिरहाद हाकिम ने दी मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा
मंत्री फिरहाद हाकिम ने दी मृतक के परिजनों को दिया मुआवजा

- बनारस में इमारत के ढहने से मालदा के दो श्रमिकों की हुई थी मौत

- मंत्री ने किया सूजापुर में कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

संवाद सूत्र, मालदा : उत्तर प्रदेश के बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप निर्माणाधीन इमारत की नीचे दबने से विगत सोमवार को मालदा के दो श्रमिकों की मौत हो गई थी । साथ ही छह लोग घायल हो गए थे । पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी । इस घोषणा के बुधवार को मंत्री फिरहाद हाकिम ने शेरशाही इलाके के एक मदरसा में मृतक के परिजनों को दो लाख का चेक और घायलों को 50 हजार का चेक सौंपा । मंत्री ने मृतक के परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया । उल्लेखनीय है बुधवार दोपहर के समय मंत्रीफिरहाद हाकीम विशेष विमान से फरक्का पहुंचे, इसके बाद सीधे शेरशाही जाकर परिजनों से मिले ।

केंद्र और उत्तर प्रदेश प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शव को गंगा में नहीं भाया, एंबुलेंस से मालदा भेज दिया। इसके लिए हम उनके आभारी हैं । वैसे उत्तर प्रदेश में को गंगा में बहाने का प्रचलन है । मंत्री फिरहाद हा द्यकीम ने सूजापुर में एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया । इसके बाद वें विशेष विमान से कोलकाता के लिए रवाना हो गए। सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलने से परिवार वालों को जरूर कुछ राहत मिल गई है।

chat bot
आपका साथी