बांग्लादेश से आ रही नकली गुलाबी नोटों की खेप, एक लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

बांग्लादेश के रास्ते नकली नोट भेजकर भारत की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने की साजिश लगातार जारी है। मालदा में दो-दो हजार के 50 नकली नोटों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 01:58 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 02:02 PM (IST)
बांग्लादेश से आ रही नकली गुलाबी नोटों की खेप, एक लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार
बांग्लादेश से आ रही नकली गुलाबी नोटों की खेप, एक लाख की फेक करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

 मालदा [संवादसूत्र]। बांग्लादेश के रास्ते भारी मात्रा में भारतीय गुलाबी करेंसी दो हजार रुपये के नकली नोटों की खेप भारत भेजी जा रही है। शनिवार की सुबह मालदा से दो-दो हजार रुपये के एक लाख मूल्य के नकली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ये खजुरिया हाट मोड़ पर कोलकाता जाने वाली बस के इंतजार में थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

बताया गया कि मालदा जिला के वैष्णव नगर थाना के खजुरिया मोड़ पर कोलकाता के लिए बस का इंतजार कर रहे वैष्णव नगर के ही पलास मंडल और भीम मंडल पर पुलिस की नजर पड़ी तो शक हुआ। इनकी तलाशी ली गई तो इनके बैग से दो-दो हजार के 50 नकली नोट पाए गए। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने पुलिस को बताया कि ये नकली नोट इनको बांग्लादेश की सीमा के इस पार मुहैया कराए गए। मुहैया कराने वाले बांग्लादेशी थे। वे कोलकाता ले जाकर इनको खपाते। पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। 

बता दें कि बांग्लादेश के रास्ते लगातार भारत में नकली नोट भेजे जा रहे हैं। इसी महीने में हाल ही में बीएसएफ की कार्रवाई में भी नकली नोट भारी संख्या में बरामद किए गए थे। 

chat bot
आपका साथी