मरीज की मौत पर बवाल, जूनियर चिकित्सकों के साथ मारपीट

मालदा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में गुरुवार की रात को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया। जूनियर चिकित्सकों के साथ मारपीट की गई।

By Edited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 09:34 PM (IST)
मरीज की मौत पर बवाल, जूनियर चिकित्सकों के साथ मारपीट
मरीज की मौत पर बवाल, जूनियर चिकित्सकों के साथ मारपीट
संवाद सूत्र, मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में गुरुवार की रात को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में बवाल मचा दिया। परिजनों पर मेल मेडिकल-2 विभाग के दो जूनियर चिकित्सकों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा है। मेल मेडिकल विभाग में तोड़फोड़ भी की गई। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को मेडिकल की पढ़ाई कर रहे जूनियर चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया। दोनों पक्षों के विवाद व विरोध प्रदर्शन के चलते मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना की खबर मिलते ही गुरुवार की रात करीब 10 बजे इंग्लिशबाजार थाना के आइसी पुर्णेदू कुंडू विराट पुलिस फोर्स लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कॉलेज के डिप्टी सुपर ज्योतिष चंद्र दास व एसिसटेंट सुपर स्माइल शेख भी घटनास्थल पर पहुंचे। इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के डिप्टी सुपर डॉक्टर ज्योतिष चंद्र दास ने कहा कि जूनियर चिकित्सकों के साथ गलत काम किया गया है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। चिकित्सकीय लापरवाही से मरीज की मौत नहीं हुई है। मरीज की शारीरिक स्थिति पहले से ही नाजुक थी। सांस की तकलीफ से मरीज की मौत हुई है। पुलिस व मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के रवींद्र भवन इलाका निवासी 70 वर्षीय वीरेन सरकार को विगत रविवार को सांस संबंधी बीमारी की शिकायत के साथ मेडिकल कॉलेज के मेल मेडिकल-2 विभाग में भर्ती कराया गया था। चार दिनों तक उनका इलाज चला। विगत गुरुवार की रात आठ बजे से वीरेन सरकार नामक मरीज की शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी। रात को करीब 10 बजे मरीज की मौत हो गई। इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहां मौाजूद दो जूनियर चिकित्सकों के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट की। मरीज के परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात आठ बजे से वीरेन सरकार को सांस लेने में समस्या हो रही थी। चिकित्सकों को बुलाने के डेढ़ घंटे बाद भी मरीज का इलाज नहीं किया गया। आखिर में मरीज ने दम तोड़ दिया। शारीरिक रूप से प्रताड़ित चिकित्सक जयंत सिंह व कस्तुरी राय ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वे दोनों गुरुवार रात को मेल मेडिकल-2 विभाग में ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक मृत मरीज के परिजन आकर उन्हें मारने लगे। घटना के विरोध में शुक्रवार दोपहर से जूनियर चिकित्सक काम बंद कर हड़ताल पर बैठ गए। जूनियर चिकित्सकों ने आरोपित व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इंग्लिशबाजार थाना के आइसी पुर्णेदू कुंडू ने कहा कि पुलिस के मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही मृत मरीज के परिवार वाले भाग गए। मामले की जांच की जा रही है।
chat bot
आपका साथी