मेडिकल कॉलेज में मोबाइल चोर का आतंक

-रोगियों के बेड से उड़ा ले जाते है मोबाइल, पैसा व कीमती सामान -संवाद सूत्र, मालदा : मालदा म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 05:10 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज में मोबाइल चोर का आतंक
मेडिकल कॉलेज में मोबाइल चोर का आतंक

-रोगियों के बेड से उड़ा ले जाते है मोबाइल, पैसा व कीमती सामान

-संवाद सूत्र, मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रोगी व उनके परिजन मोबाइल चोर से परेशान है। रोजाना इस अस्पताल में किसी न किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है। मोबाइल के साथ-साथ पैसे, घड़ी व रोगी को कीमती समान भी उड़ा ले जाते है। इस तरह की घटना को अस्पताल के सहकारी अध्यक्ष डॉ. अमित दाम ने भी स्वीकार किया है। गौरतलब है कि इस अस्पताल में मालदा सहित पड़ोसी राज्य बिहार व झारखंड के लोग भी चिकित्सा के लिए यहां आते है। रोगी के परिजनों का कहना है कि रोगी के पास मोबाइल या पैसा रखने पर अक्सर चोरी हो जाता है। इसे लेकर कई बार अस्पताल प्रशासन से शिकायत की गई। लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। केवल अस्पताल के भीतर ही नहीं, बल्कि अस्पताल परिसर से भी मोबाइल चोरी हो जाता है। प्रतीक्षा कक्ष में थोड़ी देर यदि आपकी आंख लगी, तो आपका मोबाइल गायब हो सकता है। इसलिए यहां मोबाइल या पैसा लाने में हमें काफी डर लगता है।

इस संबंध में सहकारी अध्यक्ष डॉ. अमित दाम ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम है। कुल सुरक्षाकर्मियों की संख्या 62 है। कम मानव संसाधन में तीन सिफ्ट इनका काम करना मुश्किल होता है। हमने इस विषय में पुलिस को भी सूचित किया है। हम कोशिश कर रहे है कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटना अस्पताल में न हो।

chat bot
आपका साथी