ओलावृष्टि से 60 करोड़ के आम का नुमसान

-मालदा में साढ़े चार लाख लोग आम व्यवसाय से है जुड़े संवाद सूत्रमालदा मालदा का आम विश्व विख्यात

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 08:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 06:23 AM (IST)
ओलावृष्टि से 60 करोड़ के आम का नुमसान
ओलावृष्टि से 60 करोड़ के आम का नुमसान

-मालदा में साढ़े चार लाख लोग आम व्यवसाय से है जुड़े

संवाद सूत्र,मालदा: मालदा का आम विश्व विख्यात है। लेकिन विगत 19 व 20 अप्रैल को हुए ओलावृष्टि के कारण करोड़ों रूपये के आम के फसल को नुकसान पहुंचा है। सोमवार को जिला के हार्टिकल्चर व फूड प्रोसेसिंग विभाग के सहायक निदेशक राहुल चक्रवर्ती ने बताया कि करीब 60 करोड़ का नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि मालदा जिले में 31 हजार हेक्टेयर भूमि पर आम का उत्पादन किया जाता है। ओलावृष्टि के कारण 60 हजार मैट्रिक टन आम खराब हो गया, जिसमें स्वादिष्ट लंगड़ा, गोपालभोग व लखनभोग जैसे आमों को काफी क्षति पहुंची है। जिले में हर साल 600 करोड़ का आम का व्यवसाय होता है। आलोवृष्टि से इंग्लिशबाजार, ओल्ड मालदा, रतुआ एक व दो ब्लॉक कालियाचक दो सहित विभिन्न ब्लॉक में आम बागानों में काफी क्षति हुई। आम के फलों को नुकसान हुआ। छोटे-छोटे टिकोला गिर गये। जिले में बड़े तादात में लंगड़ा, गोपाल भोग, लक्ष्मण भोग आदि रसीले आमों का उत्पादन होता है। इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से साढ़े चार लाख लोग जुड़े हुए है।

chat bot
आपका साथी