जमीन बंटवारे को लेकर देवर ने किया भाभी पर हमला

मालदा जिला के बामनगोला थाना के जगदला ग्राम पंचायत के आदाडांगा गांव में जमीन विवाद को लेकर देवर ने भाभी पर हमला कर दिया। आरोपित देवर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

By Edited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 06:18 PM (IST)
जमीन बंटवारे को लेकर देवर ने किया भाभी पर हमला
जमीन बंटवारे को लेकर देवर ने किया भाभी पर हमला
मालदा [संवादसूत्र]। मालदा जिला में बामनगोला थाना के जगदला ग्राम पंचायत के आदाडांगा गांव में रविवार की रात जमीन बंटवारे में दो भाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि देवर ने अपनी सारी मर्यादा लांघते हुए भाभी पर हमला कर दिया। घायल आरती सरकार (38) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के आरोपित देवर संजीत सरकार के खिलाफ बामनगोला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। घटना के बाद से वह फरार बताया गया है। पुलिस ने बताया कि पैतृक जमीन को लेकर दो भाई रंजीत सरकार व संजीत सरकार के बीच पुराना विवाद चल रहा था। दोनों भाईयों के बीच जब झगड़ा हो रहा था, उस समय रंजीत सरकार की पत्नी आरती सरकार गाय की देखरेख के लिए ग्वाल घर में गई थी। वहीं पर देवर ने हमला कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करके घायल आरती सरकार को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
chat bot
आपका साथी