दुर्गापूजा के पहले पश्चिम बंगाल में आतंक फैलाने की योजना विफल, मालदा में 96 बम बरामद

दुर्गापूजा के दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा में अपराधियों द्वारा आतंक फैलाने के मंसूबे को पुलिस ने विफल कर दिया। वैष्णव नगर थाना पुलिस ने एक मैदान से 96 बम बरामद किए।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 11:31 PM (IST)
दुर्गापूजा के पहले पश्चिम बंगाल में आतंक फैलाने की योजना विफल, मालदा में 96 बम बरामद
दुर्गापूजा के पहले पश्चिम बंगाल में आतंक फैलाने की योजना विफल, मालदा में 96 बम बरामद
मालदा [संवादसूत्र]। दुर्गापूजा के पहले पश्चिम बंगाल में आतंक फैलाने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया।मालदा जिले के वैष्णव नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम सूचना पाते ही खोसालपुर में एक मैदान से पांच बाल्टियों में रखे 96  बम बरामद किए। बाद में बम निरोधक दस्ते ने सभी को निष्क्रिय गया। पुलिस को पूरा यकीन है कि दुर्गापूजा के दौरान इनके माध्यम से आतंक फैलाने की योजना अपराधियों की थी। फिलहाल जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
बांग्लादेश की सीमा पर वैष्णव नगर थानांतर्गत वैष्णव नगर पंचायत के खोसालपुर इलाके के एक मैदान में काफी देर से पांच बाल्टियों को रखा देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आकर जांच की तो इनमें भारी संख्या में बम होने की जानकारी मिलते ही सभी भौंचक रह गए। बम निरोधक दस्ता द्वारा जब सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया, तब सभी ने राहत की सांस ली।
वैसे भी यह इलाका अपराधियों व तस्करों का गढ़ माना जाता है। सुबह दो-दो हजार के पचास जाली नोट बरामद किए गए थे, शाम को भारी संख्या में बम मिले। बांग्लादेश की सीमा पार करके भी अपराधी इस क्षेत्र में आ जाते हैं। यहां से हथियारों की तस्करी भी व्यापक पैमाने पर की जाती है। 
chat bot
आपका साथी