प्रेमिका की मौत से आहत प्रेमी ने की खुदकशी

दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका की मौत से आहत एक युवक ने भी फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 12:00 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 12:00 PM (IST)
प्रेमिका की मौत से आहत प्रेमी ने की खुदकशी
प्रेमिका की मौत से आहत प्रेमी ने की खुदकशी

जागरण संवाददाता, बारुईपुर : दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका की मौत से आहत एक युवक ने भी फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। मृतक का नाम रामप्रसाद पुरकायस्थ है। शनिवार सुबह घर में फंदे से लटकता उसका शव बरामद हुआ। वह मीरपुर इलाके का रहने वाला था और दक्षिण बारासात कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में द्वितीय वर्ष का छात्र था। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को उसकी प्रेमिका सुलता सरदार ने भी फंदे से लटककर खुदकशी कर ली थी। सुभाष ग्राम इलाके की रहने वाली सुलता सेंट पॉल्स कॉलेज की छात्रा थी।

----------

युवक को कैंसर होने के कारण शादी से मुकर गया था प्रेमिका का परिवार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राम प्रसाद शुरू में सेंट पॉल्स कॉलेज में भर्ती हुआ था। वहीं उसकी मुलाकात सुलता से हुई और दोनों में प्यार हो गया था। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो वे शादी के लिए राजी भी हो गए लेकिन हाल में किसी ने सुलता से परिजनों को बताया कि राम प्रसाद को ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो गई है। इसके बाद सुलता के परिवार ने राम प्रसाद से अपनी बेटी की शादी करने से इन्कार कर दिया। सुलता दिल से राम प्रसाद को ही चाहती था और उसी से शादी करना चाहती थी लेकिन परिजनों की पाबंदियों के आगे विवश थी। हताशा में गुरुवार देर रात सुलता ने अपने घर में ही दुपंट्टा से पंखे में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। शुक्रवार सुबह जब इसकी जानकारी राम प्रसाद को हुई तो वह गमगीन हो उठा। रात में जब सभी सोने चले गए तो उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। परिजनों ने उसे फंदे से लटकता देखा तो उसकी सूचना बारुईपुर पुलिस को दी। कुछ देर में ही पुलिस पहुंच गई और उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी